Blog

ब्रेकिंग-रेलवे के विसंगति पूर्ण निर्णय से नागरिको में आक्रोश-वंदेभारत ट्रेन का आरंग के बजाय यहां दे दिया स्टापेज-बाजार समिति ने सांसद और विधायक को अवगत करा कर की तत्काल हस्ताक्षेप की मांग

ब्रेकिंग-रेलवे के विसंगति पूर्ण निर्णय से नागरिको में आक्रोश-वंदेभारत ट्रेन का आरंग के बजाय यहां दे दिया स्टापेज-बाजार समिति ने सांसद और विधायक को अवगत करा कर की तत्काल हस्ताक्षेप की मांग

आरंग। कई सालों से एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की मांग कर रहे नगरवासियो को रेल्वे प्रशासन ने चिढ़ाते हुए ठेंगा दिखा कर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज आरंग के बजाय ग्राम पंचायत लाखौली में देकर आरंगवासियो के अरमानों को तार तार कर दिया। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं।इस ट्रेन का स्टापेज रायपुर के बाद लख़ोली ग्राम पंचायत में दिया जहाँ सुविधायुक्त प्लेटफार्म भी उपलब्ध नही है। रेलवे प्रशासन के इस विसंगति पूर्वक निर्णय से हैरान और आक्रोशित है। आपको याद दिला दे की नगर के बाजार समिति द्वारा आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।

क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भी अपने चुनावी घोषणा में आरंग में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की मांग को प्राथमिकता में रखा था। अब देखना है कि डबल इंजन की सरकार के प्रतिनिधि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक गुरु खुशवंत साहेब रेलवे प्रशासन के इस विसंगति पूर्ण निर्णय पर क्या रुख अपनाते है। बाजार समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन से इस विषय पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के इस विसंगति पूर्ण निर्णय की जानकारी सांसद तथा विधायक को देते हुए हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया गया है। समय रहते कोई सकारात्मक निर्णय नही होगा तो बाजार समिति नागरिको के साथ मिल कर अपनी मांग को और विस्तृत रूप से रखने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button