Blog

ब्रेकिंग-भ्रष्टाचार पर इस सरपंच के विरुद्ध इतने लाख रूपये की वसूली सहित छग पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की अनुशंसा…

ब्रेकिंग-भ्रष्टाचार पर इस सरपंच के विरुद्ध इतने लाख रूपये की वसूली सहित छग पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की अनुशंसा…

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनरसी के सरपंच और उप सरपंच द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य एवं अन्य 07 बिंदुओं में किये गए कार्यो में भ्रष्टाचार के चलते 676700 रूपये के वसूली की कार्यवाही करते हुए खेलु राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी के विरुद्ध छग पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की अनुशंसा जांच समिति ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ईश्वर साहू , पूना राम साहू तथा ईश्वर साहू ने 29 फरवरी को सरपंच और उपसरपंच द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत CEO कुमार सिंह को की थी। जिस पर CEO ने एक 04 सदस्यीय जाँच दल गठित किया था। जांच दल ने दोनों पक्षो का बयान लेकर कार्य स्थल का निरीक्षण किया साथ ही कार्यलय में उपलब्ध दस्तवेजो का भी बिंदुवार अवलोकन किया।जाँच दल के प्रतिवेदन के अनुसार सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी द्वारा गंभीर अनियमितता बरती गई है। कार्य स्वीकृत हुए बिना ही, पहले से हीक्यू उनके द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य को कराया गया है एवं मिट्टी, मुरूम को बेचा गया है, तथा लेखा नियमो के विपरीत जाकर भुगतान किया गया है। बबूल पेड के काटे जाने पर सरपंच का यह कहना कि पेड ग्राम समिति द्वारा काटा गया है जो कि ग्राम प्रमुख होने के नाते विधिवत सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर बबूल पेड़ो को कटवाया जाना था। उनके द्वारा कार्य कराये बिना ही राशि का भुगतान किया गया है एवं फजी बिल व्हाचर फाइल मे चस्पा किया गया है। सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी द्वारा लेखा नियमो के विपरीत जाकर मनमाने तरीके से भुगतान किया जाना, माल क्रय नियमो का पालन नही करना एवम बिना कार्य के फर्जी बिल व्हाचर फाइल मे चस्पा करने के कारण निम्न राशि को वसूली करते हुए-

  1. DMF मद तालाब गहरीकरण 300000/-
  2. गली कांकीटीकरण 15 वे वित्त मद भुवन साहू के घर से मनी साहू 100000/-
  3. गली क्रांकीटीकरण साहडा चौक 100000/-
  4. बगझूला परिसर शौचालय निर्माण 49000/-
  5. भाठापारा मे बलराम के घर के पास नली निर्माण 38500/-
  6. पापड़ मशीन खरीदी राशि 89200/-
    इस प्रकार कुल676700 रूपये के वसूली की कार्यवाही करते हुए खेलु राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी के विरुद्ध छग पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की अनुशंसा जांच समिति ने की है।अब देखना भ्रष्टाचार के आरोप के बाद सरपंच और उपसरपंच पर क्या कार्यवाही होती है।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button