Blog

ब्रेकिंग-प्रतिबंधित सीरप का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार-पुलिस ने की 21(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही

ब्रेकिंग-प्रतिबंधित सीरप का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार-पुलिस ने की 21(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही

आरंग। अभियान निजात के तहत क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा एवं नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आरंग पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित सीरप के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिँह के निर्देश पर सउनि श्रीराम वर्मा, प्रआर हरनारायण साहू, आरक्षक रविशंकर साहू, ब्यासनारायण, चुडामनी साहू, दुर्गेश चन्द्राकर ने अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाई को रायपुर बिक्री करने ले जाते आरोपी मोह0 गुफरान खान पिता मोह0 ईशाक खान उम्र 26 साल निवासी संतोषी नगर रजा सिटी के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर को पकड़कर कार्यवाही किया गया। थाना प्रभारी खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया एक ब्यक्ति जो क्रीम कलर का टीशर्ट एव काला रंग का पैंट पहना है, काले रंग की एक्टिवा क्रमांक CG04LQ1927 में अपने पास नशीली सिरप रख कर बिक्री करने के लिये रायपुर की ओर जा रहे है। जिसकी सूचना पर ग्राम रसनी पुराना टोल प्लाजा रेस्टोरेंट के पास शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 ए-0163 से मय स्टाफ व गवाह के पहुंचकर नाकेबंदी किये कुछ देर बाद मुखबीर के बताये हुलिया एवं वाहन एक्टिवा क्रमांक CG04LQ1927 मे एक ब्यक्ति आये जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम मोह0 गुफरान खान पिता मोह0 ईशाक खान उम्र 26 साल निवासी संतोषी नगर रजा सिटी के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिन्हे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर तलाशी लिया गया जो संदेही के पास रखे वाहन एक्टिवा क्रमांक CG04 LQ1927 के डिग्गी को चेक करने पर Codeine phosphate & Triprolidne Hydrochloride Syrup CODIVIX&T 100 ml 34 नग शीशी प्रत्येक की किमत 175/ रुपये कुल 5950/ रुपये एवं Triprolidne Hydrochloride & Codeine phosphate Syrup ZUFIA 100 ml 25 नग शीशी प्रत्येक की किमत 170 / रुपये कुल 4250 /रुपये कुल 59 नग शीशी कुल मात्रा 5900 एम.एल. जुमला किमती 10200/ रुपये रखे मिला। बरामद नशीली कफ सिरप रखने अथवा बिक्री करने हेतु वैध दस्तावेज पेश करने सन्देही को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया जो सन्देही द्वारा उक्त नशीले सिरप को रखने एवं बिक्री करने के संबंध किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही होना लेख कर दिया मोह0 गुफरान से बरामद नशीली सिरप प्रत्येक शीशी मे 100 एमएल सिरप वजन लेख होना पाया गया तथा कुल संख्या 59 नग सिरप के शीशी मे नशीली पदार्थ का वजन 5900 एम एल होना पाया गया व परिवाहन में प्रयुक्त एक एक्टिवा कमांक CG04 LQ1927 को समक्ष गवाहान वजह सबुत जप्त किया गया। आरोपी मोह0 गुफरान खान का कृत्य अपराध धारा 21(B) NDPS Act का पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button