ब्रेकिंग-नया रायपुर सेक्टर-28 मिनी मार्केट में भीषण आग-8-10 दुकानें जलकर खाक

आरंग।नया रायपुर (छत्तीसगढ़) के सेक्टर-28 मिनी मार्केट में भीषण आग लगी, 8-10 दुकानें जलकर खाक!नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि किराना स्टोर, कपड़े की दुकानें और अन्य कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। व्यापारियों का लाखों-का सामान स्वाहा हो गया।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन शुरुआती देरी की वजह से आग ने काफी तबाही मचा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और कई व्यापारी रो-रोकर बर्बाद हो चुके सामान को देख रहे हैं। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा बताया जा रहा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य वजह हो सकती है, जांच जारी है।व्यापारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब 1 घंटे लग गए, जिससे आग और भयावह हो गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। आग पर काबू कर लिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



