Blog

ब्रेकिंग-गंगरेल डेम से बढ़ी पानी की आवक-निसदा डेम के खोले गए इतने गेट-आसपास के गाँवों में कराइ गई मुनादी…

ब्रेकिंग-गंगरेल डेम से बढ़ी पानी की आवक-निसदा डेम के खोले गए इतने गेट-आसपास के गाँवों में कराइ गई मुनादी…

आरंग। गंगरेल बाँध से पानी छोड़े जाने के बाद एतिहायत तौर पर निसदा डेम के 12 गेट खोल दिए गए है। आरंग SDM पुष्पेंद्र शर्मा उक्त जानकारी देते हुये बताया कि गंगरेल बाँध से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया। तहसीलदार सीता शुक्ला ने दोपहर में निसदा डेम के निरीक्षण किया तथा शाम को 06 गेट खोले गए थे तथा आज सुबह फिर 06 गेट खोल दिए गए है। इस प्रकार कुल 24 में से 12 गेट खोल दिए गए है।नयाब तहसीलदार नीलम पिस्दा तथा सूजल साहू अपने राजस्व अमला के साथ सतत निगरानी में लगे हुए है।तहसीलदार सीता शुक्ला ने खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताई पानी के लेवल बढ़ने पर और गेट खोले जा सकते है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल सुबह से ही आसपास के गाँवों में मुनादी भी करा दी गई है।आपको बता दे की कांकेर व धमतरी जिले में हुई अच्छी बारिश से गंगरेल बांध सावन के बाद अब भादो माह में एक बार फिर लबालब हो गया है। एक जून से अब तक हुई बारिश के इस पूरे सीजन में सबसे ज्यादा पानी 10 सितंबर को गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से एक लाख 35 हजार क्यूसेक तक पानी की आवक हुई, तो बांध के 12 गेट खोलकर प्रति सेकेंड 96 हजार क्यूसेक पानी रूद्री बांध में छोड़ा जा रहा है। इधर रूद्री बांध के सभी गेट खोलकर महानदी में तेजी के साथ पानी बहाया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button