Blog

ब्रेकिंग-उपाध्यक्ष चुनाव-बीजेपी और कांग्रेस के इन प्रत्यशियो ने भरे नामंकन-इतने बजे होगा मतदान…

ब्रेकिंग-उपाध्यक्ष चुनाव-बीजेपी और कांग्रेस के इन प्रत्यशियो ने भरे नामंकन-इतने बजे होगा मतदान…

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। बीजेपी की और से वार्ड क्र 17 के पार्षद हिरामन कोसले ने नामांकन दाखिल किया है तथा कांग्रेस से वार्ड क्र 05 की पार्षद श्रीमति दीक्षा सूरज सोनकर ने भी नामंकन दाखिल कर दिया है। आपको बता दे की नगर पालिका परिषद आरंग में कुल 17 पार्षद तथा 01 अध्यक्ष है जिसमे बीजेपी के पास 01 अध्यक्ष सहित 10 पार्षद है तथा कांग्रेस के पास 05 पार्षद है। शिवसेना के 02 पार्षद पहले ही बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर चुके है ऐसे में यह चुनाव सिर्फ औपचारिकता नजर आ रही है।

विधायक गुरु खुशवंत सहित बीजेपी संगठन बहुमत के बाद भी इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए लगातार नजर रखे हुए है। नाम वापसी के बाद 12.45 से 1.30 बजे तक मतदान होगा उसके बाद मतगणना शुरू कर परिणाम की घोषणा की जायेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button