ब्रेकिंग-आरंग जनपद उपाध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का कब्ज़ा-ये बने निर्विरोध जनपद उपाध्यक्ष….


आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित टाकेश्वरी मुरली साहू के निर्विरोध निर्वाचन के बाद जनपद उपाध्यक्ष पद पर भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रविंद्र रिंकू चंद्राकर निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष हेतु नामंकन के निर्धारित समय में सिर्फ एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिसके चलते वह निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। रविंद्र रिंकू चंद्राकर जनपद क्षेत्र क्र 25 के जनपद सदस्य है। इस प्रकार दोनों महत्वपूर्ण पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


