ब्रेकिंग्-चलती ट्रक में लगी आग-ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरंग गुल्लू मार्ग में आज सुबह चलती ट्रक में आग लग गई परन्तु ड्राइवर के सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नही हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह श्री रेणुक देव एग्रोटेक गुल्लू से ट्रक क्र CG06 MO 146 से खंडा भरा कर मोदी बॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड ओड़का के लिए निकला था कि आरंग पहुचने के पहले ही ड्राइवर को सामने इन्जन की तरफ स्पार्क होते नजर आया तो उसने गाडी किनारे लगाया तब तक देखते ही देखते ट्रक में आग बढ़ने लगा तब ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना अपने मालिको को दिया तथा आसपास के रहवासियो की सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच पास के एक इंडस्ट्री से तत्काल फायर ब्रिगेड बुलवा कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ड्राइवर केबिन जल गया है तथा एक टायर भी फूटने की जानकारी सामने आई है। राहत की बात ये रही की कोई बड़ी जनधन की बड़ी हानि नही हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुच गई थी।
विनोद गुप्ता-आरंग



