ब्रेकिंग्-ग्राम कुकरा के पास लाखौली मुख्य नहर फूटा-कुकरा खार में घुसा पानी…

आरंग।लखौली मुख्य नहर में लबालब भरे पानी के बीच ग्राम कुकरा के पास नहर के फुट जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। नहर का पूरा पानी खेतो में प्रवेश कर रहा है जिससे गाँव में अफ़रा तफ़री का माहोल बन गया है।आरंग SDM श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने नहर फूटे जाने की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगाधर खार में ग्राम कुकरा के प्रथम गेट के पास नहर फूटने की खबर मिली है। एरिगेशन विभाग के अमला को तत्काल पहुचने के निर्देश दिए गए है ताकि जल्द से जल्द स्थिति को क़ाबू में लाया जा सके।अचानक पानी आने से जहाँ फसल खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है वही गाँवों में पानी घुस जाने से जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।खबर है कि उच्चाधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए है।
विनोद गुप्ता-आरंग


