ब्रेकिंग्-आरंग राटाकाट मार्ग में मिला युवक का शव-हत्या की आशंका-पुलिस जांच में जुटी…

आरंग।आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह आरंग से ग्राम राटाकाट रोड में शराब दुकान जाने वाले नाला के पास झाड़ियों के बीच युवक का शव मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आया है।घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई है।मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम भोथली निवासी गिरिजा शंकर धीवर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रारम्भिक मिली जानकारी के अनुसात मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है युवक की हत्या की गई है। लाश से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकल भी मिली है।आरंग पुलिस घटना की विवेचना शुरू कर दी है तथा युवक की मौत की असली वजह तलाशने में जुट गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


