ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन-रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं…

आरंग। ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत भगवान् श्री परशु राम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। यह शिविर समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल रही, जिसका लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उठाया। इस शिविर में ब्राह्मण समाज के अलावाआरंग के विभिन्न समाजों से आए लोगों ने अपना नेत्र परिक्षण कराया। आंखों की पूरी जांच के साथ-साथ निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। जिससे दूर-दराज से आए बुजुर्गों व जरूरतमंदों को बहुत राहत मिली। शिविर में आए मरीजों की संख्या सैकड़ों में रही, जिसमें से कुछ मरीजों की आंखों की हालत गंभीर पाई गई। जिन्हें उचित इलाज की सलाह दिया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


