Blog

बोर्ड परीक्षा-आज पांचवी का हुआ पहला पर्चा-BEO ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण….

बोर्ड परीक्षा-आज पांचवी का हुआ पहला पर्चा-BEO ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण….

आरंग। आज सोमवार को जिला शिक्षाधिकारी डा विजय खंडेलवाल के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के कुशल निर्देशन के साथ बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर केंद्रीय कृत परीक्षा कक्षा पांचवी का पहला पेपर गणित संपन्न हुआ। बोर्ड परीक्षा की तरह पुलिस थाने से प्रभारी के द्वारा प्रश्न पेपर प्राप्त कर संकुल केंद्र से प्रश्न पेपर का वितरण किया गया विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने अनेक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं बच्चों में परीक्षा के प्रति जिज्ञासा के साथ तन्मयता भी देखी। उन्होंने कहीं-कहीं बैठक व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश भी दिए। साथ ही कक्षा दसवीं परीक्षा शासकीय मातृ सदन सेजेस विद्यालय मंदिर हसौद एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई तथा विवेकानंद अकैडमी एजुकेशन नकटा का निरीक्षण किया गया। पेपर उपरांत गोपनीयता की दृष्टि से उत्तर पुस्तिकाओं को दिए गए प्रारूप के अनुसार चपडा, कपड़े की थैली के माध्यम से सील बंद कर संकुल केंद्रों में जमा किया गया। ज्ञात हो कि कक्षा 8 वी का पेपर मंगलवार से प्रारंभ है इस अवसर पर सभी संकुल परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण हुआ, निरीक्षण करने वालो में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, संकुल प्राचार्य गण रवि शर्मा, संकुल समन्वयक गण ओंकार प्रसाद वर्मा, हरीश दीवान, प्रहलाद शर्मा ,जितेंद्र शुक्ला , सुनील पटेल,शेख मोहम्मद, सी एल एनेश्वरी आदि एवं केंद्र अध्यक्ष गण नरसिंह दास मानिकपुरी अरविंद वैष्णव लक्षण प्रसाद लहरी,इंदिरा साहू, जया वर्मा,मनोज मुछावर, दिगम्बर बरिहा,लायक सिंह डहरिया,ममता चंद्राकर,लता चंद्राकर,लोचन साहू,नितिन मिश्रा आदि ने इस मुहिम से बच्चों के भविष्य को उज्जवल बताया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button