Blog

बैठक-वार्षिक कार्य योजना एवं परीक्षा पर फोकस करते दिए सफलता के कई टिप्स

बैठक-वार्षिक कार्य योजना एवं परीक्षा पर फोकस करते दिए सफलता के कई टिप्स

आरंग। आज शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के निर्देशन में आरंग विकासखंड के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक गण की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षा विभाग की वार्षिक कार्य योजना बजट 2025-26 स्मार्ट क्लास, अतिरिक्त कक्ष, बिजली की व्यवस्था, आईसीटी लेब, आरटीआई अंतर्गत बच्चों की जानकारी, इंटरनेट की आवश्यकता, शाला में होने वाले नवाचार, आवश्यक निर्माण कार्य, शौचालय रैंप की आवश्यकता, अतिरिक्त कक्ष, अच्छी गतिविधियों का प्रस्ताव, शिक्षकों की कमी, नई शिक्षा नीति पर आधारित आवश्यकता की मांग ,अटल टीकरिंग लैब प्रस्ताव ,समर कैंप एवं पाठ्योत्तर गतिविधि के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी आदि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बिंदुवार निर्देशित करते हुए सफलता के कई टिप्स भी दिए इस अवसर पर प्राचार्य गण सरोजिनी केरकट्टा, हरीश शर्मा, माणिक लाल मिश्रा ,चंदूलाल साहू ,आरके साहू, जे आर आल्हा , चंचल परदेसी, श्री राम बंडारू आदि एवं संकुल समन्वय, गण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, पोखन साहू, उगेश साहू, धनंजय साहू, ओंकार वर्मा, कुसुम लता कुर्रे,विजय देवांगन, प्रफुल्ल मांझी,रोशन चंद्राकर आदि एवं कर्मचारी वेदप्रकाश साहू,श्रवण साहू,अरविंद पटेल आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button