Blog

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किसान मेला का आयोजन-लाभार्थियों को किया गया रू 300 करोड़ से अधिक के कृषि ऋण का स्वीकृति एवं वितरण

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किसान मेला का आयोजन-लाभार्थियों को किया गया रू 300 करोड़ से अधिक के कृषि ऋण का स्वीकृति एवं वितरण

रायपुर। ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति के लक्ष्य के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर द्वारा ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा ( 03.11.2025 से 15.11.2025) के अवसर पर किसान मेला का आयोजन बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर क्षेत्र द्वारा किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के आठवाँ संस्करण का शुभारंभ दिनांक 03.11.2025 को किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अखिल भारतीय पहल का समापन 15.11.2025 को होगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होगे।
इस क्रम में बैंक ने दिनांक 08.11.2025को रायपुर में वृहद किसान मेला, ऋण शिविर और वित्तीय साक्षरता सत्र का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में लाल सिंह , कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा दिवाकर पी सिंह, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा; डॉ. ज्ञानेंद्र मणि, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, उप महाप्रबंधक(अनुपालन एवं आश्वासन),डॉ रमेश कुमार मोहंती, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) भरतकुमार चावड़ा, एम.एल. शर्मा, विभाग प्रमुख कृषि विस्तार विभाग, इंदिरा गांधी गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी), रायपुर , संजय के द्विवेदी , प्रधान वैज्ञानिक/प्रोफेसर, कृषि विज्ञान विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ एवं बैंक के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। किसान मेले में गांव के सरपंच सहित 1000 से अधिक किसानों ने भाग लिया।इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कार्यपालक निदेशक, लाल सिंह ने कहा, “भारत के किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और बैंक ऑफ़ बड़ौदा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। बड़ौदा किसान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों तक बैंक की विविध वित्तीय और डिजिटल सेवाओं को पहुँचाना है। बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव भारत के कृषि समुदाय की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस अभियान के माध्यम से हम किसानों को सशक्त बनाने, उन्हें सस्ती और सुगम ऋण सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा आधुनिक डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (Digital BKCC) और डिजिटल गोल्ड लोन जैसी पहलें किसानों के लिए बैंकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाती हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर किसान बैंकिंग के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो और भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले”।
अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक दिवाकर पी. सिंह द्वारा आधुनिक खेती के बारे में विस्तृत्त जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने बताया कि किस तरह से किसान पारंपरिक एवं सीजनल खेती पर निर्भर ना रहकर आधुनिक कृषि तकनीक एवं कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन कर अपने आपको खुशहाल एवं संपन्न बना सकता है। उन्होंने बताया कि बैंक सदैव ही कृषक हित में अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा।किसान मेले में किसानों ,स्वयं महिला समूह , ट्रेक्टर ऋण एवं कृषि ऋण के अंतर्गत लाभार्थियों को रू 300 करोड़ से अधिक कृषि ऋण का स्वीकृति एवं वितरण किया गया ।इस समारोह के समपान पर धन्यवाद ज्ञापन रायपुर क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख, प्रदीप कुमार यादव ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button