Blog

बेंगलुरू में हो रहे एबिलिटी स्पोर्ट्स लीग में आरंग के इस क्रिकेट खिलाड़ी का हुआ चयन….

बेंगलुरू में हो रहे एबिलिटी स्पोर्ट्स लीग में आरंग के इस क्रिकेट खिलाड़ी का हुआ चयन….

आरंग।आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन 10 से 17 दिसंबर बेंगलुरू कर्नाटक में हो रहे एबिलिटी स्पोर्ट्स लीग के लिए मुंबई फाइटर्स की टीम में हुआ है। लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है।आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष एवं कोच अमन साहू ने बताया कि इससे पहले भी पोषण कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुका है।दुबई में हुए पाकिस्तान सीरीज में पोषण मैन ऑफ द सीरीज, बांग्लादेश में हुए बांग्लादेश सीरीज में कई मैचों में मैन ऑफ़ द मैच रहा,श्रीलंका सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन रहा.आरंग क्रिकेट क्लब में असुविधाओं तथा मिडिल क्लास फैमिली से होने के बावजूद पोषण में कुछ कर गुजरने का जुनून कम नहीं हुआ और कोच अमन साहू के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयन हुआ तथा शानदार प्रदर्शन किया.

पोषण की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर आरंग क्रिकेट क्लब के सदस्य और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button