बीमारियों की रोकथाम हेतु ग्रामीणों ने किया अनुष्ठान-निकाली शोभायात्रा

आरंग। धान की लहलहाती फसलों में दवा छिड़काव के बाद तेजी से फैल रही बीमारियों से चिंतित ग्राम कुकरा के किसानों और ग्रामीणों ने शनिवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया। फसल को सुरक्षित रखने और गाँव में शांति-समृद्धि की कामना के लिए किसानों ने दिनभर कृषि कार्य रोककर पूजा-पाठ में हिस्सा लिया। वहीं गाँव की महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपवास रखकर श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजन को सफल बनाया।ग्राम के प्रमुख देवी मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई। महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर सामूहिक रूप से गाँव की गलियों से शोभायात्रा निकालते हुए चल पड़ीं।यह शोभायात्रा पूरे गाँव का भ्रमण करती हुई महामाया चौक पहुँची, जहाँ विधिवत अनुष्ठान का समापन किया गया।फसलों में फैल रही बीमारी की चिंता को देखते हुए किसानों ने सामूहिक निर्णय लेकर एक दिन तक खेतों में कृषि कार्य बंद रखा। इस दौरान पुरुष किसान पूजा-अर्चना की तैयारियों में सहयोगी बने, वहीं महिलाएँ उपवास कर धार्मिक गीत गाते हुए देवी-देवताओं का आह्वान करती रहीं।पूरे दिन गाँव में मेले जैसा माहौल रहा।

बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आयोजन में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने जगह-जगह आरती उतारकर ग्राम की रक्षा की कामना की। ग्रामीणों का विश्वास है कि इस अनुष्ठान से फसलों पर आई विपत्ति टल जाएगी और गाँव में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।कुकरा ग्राम में बीमारियों की रोकथाम हेतु किया गया यह सामूहिक आयोजन ग्रामीण आस्था और एकजुटता का उदाहरण बन गया। फसल की रक्षा और ग्राम की समृद्धि के लिए उठाए गए इस कदम ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक उत्साह का वातावरण बना दिया।इस अवसर पर सरपंच नंदलाल डहरिया उप सरपंच सुरेश कुमार ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शिरीष साहू दीनदयाल साहू मेघनाथ साहू मोहन साहू मयंक साहू जगमोहन साहू सुनील साहू ईश्वर धीवर लक्ष्मी नारायण भारद्वाज चंपा साहू लीला साहू दीपिका साहू ओमीन साहू शारदा साहू कुमारी साहू महेश्वरी साहू रेखा साहूनन्द, घनश्याम, हरि , सुकूल, सेवा , सुरेंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
विनोद गुप्ता-आरंग


