बीईओ ने ली समस्त अशासकीय विद्यालय प्रमुखों की बैठक-इन विषयो पर हुई चर्चा…

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय आरंग में समस्त अशासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाइ एवं।हायर सेकेंडरी विद्यालय प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं इंस्पायर अवार्ड, हरिहर पाठशाला, यू डाइस कंप्लीट करने,शाला दर्ज,हरित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अपडेशन तथा स्वच्छता संबंधित एवं जिला कलेक्टर रायपुर के निर्देश ऑपरेशन घंटी,यू शेप आदि पर फोकस किया, उन्होंने विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की इस अवसर पर प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,संकुल समन्वयक हरीश दीवान,जितेंद्र शुक्ला एवं अनिल पुष्पकार,यश गोयल, प्रेमलता चंद्राकर, उपमा टंडन,यादव प्रसाद धीवर,आशा वर्मा,ओम प्रकाश साहू, बोधिनी साहू,डोमार सिंग लोधी आदि अशासकीय स्कूल के प्रमुख एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग



