बाल दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन-बच्चो को किया गया पुरस्कृत…

आरंग। सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय में बाल दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा रहे तथा अध्यक्षता पुष्कर साहू सभापति सामान्य प्रशासन एवं विधि विभाग नगर पालिका परिषद आरंग ने किया।विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गोलू कंडरा पार्षद वार्ड 11 एवं उमाकांत यादव पार्षद वार्ड 2 उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र का पुष्पमाला एवं आरती से हुआ। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत श्रेया , ईशा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत के पश्चात श्रीमती देवकुमारी यादव प्रधान पाठिका ने शाला प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा हमारी संस्था में हर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम किया जाता है।इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया । दौड़ pp1 एस कुमार प्रथम , दीक्षा मनहरे द्वितीय pp2 योगेश प्रथम रैमन बंजारे द्वितीय , पहली बोतल दौड़ अन्नपूर्णा बंजारे प्रथम , योगेश्वर द्वितीय कक्षा दूसरी लंगडी दौड़ प्रतीक प्रथम , जलेंद्र द्वितीय कक्षा तीसरी बोतल सजावट लक्ष्य प्रथम , महावीर द्वितीय कक्षा चौथी कुर्सी दौड़ शिवानी प्रजापति प्रथम , राहुल द्वितीय कक्षा पांचवी राहुल प्रथम , मानिक द्वितीय कक्षा छठवीं स्लो साइकिल तामेश्वर प्रथम , हिमांशु द्वितीय रस्सी कूद यास्मीन प्रथम, भारती द्वितीय जोड़ी बनाना कुंदन धनंजय प्रथम , यश द्वितीय कक्षा सातवीं कंचन प्रथम , आरती द्वितीय कक्षा आठवीं मकड़ी दौड़ श्रेया बबीता कामिनी प्रथम , इशा यशु तुलसी द्वितीय बाल पकड़ना दामिनी ग्रुप प्रथम । फैंसी ड्रेस pp1 वासुकी प्रथम चैत्रा द्वितीय, प्राथमिक आविसी प्रथम , शिवानी द्वितीय, पूर्व माध्यमिक मुस्कान प्रथम मोनिका द्वितीय। बाल दिवस के अवसर पर शाला विकास समिति द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया। संतोष साहू अध्यक्ष ने कहा इसी प्रकार हम बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं । अनूपनाथ योगी संचालक ने कहा हमारी शाला में प्रत्येक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद का भी आयोजन होता है। कराटे प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।वीरेंद्र गोलू कंडरा विशिष्ट अतिथि ने कहा इस प्रकार आयोजन प्रत्येक शाला में किया जाना चाहिए । शाला के शिक्षक प्रबंधक बधाई के पात्र हैं। पुष्कर साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा इस स्कूल के क्रियाकलाप प्रशंसनीय हैं । हर संभव प्रयास शाला के विकास के लिए किया जाएगा । शाला को 10 जोड़ी टेबल बेंच प्रदान किया गया है । ध्रुव कुमार मिर्धा मुख्य अतिथि ने कहा शाला छोटा है लेकिन क्रियाकलाप बड़े स्कूलों को मात दे रही है बच्चों को आशीर्वाद है वह आगे बढ़े स्कूल नगर का नाम रोशन करें शाला के भूमि आवंटन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने सुनीता लोधी , कुसुम यादव ने एंकरिंग की। शाला के हेमा पुरांडे , सुमन लता योगी, छाया यादव , मनीषा देवांगन , रेखा रानी देवांगन , दीप माला पटेल ,मनिका लोधी , मधुरिमा सेन, बिनु जलक्षत्री, हेमीन लोधी का योगदान सराहनीय रहा ।आभार प्रदर्शन उमेश नाथ योगी ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग




