Blog

बाल दिवस के अवसर पर एफएलएन मेला का आयोजन-छात्र सभी स्टालों की गतिविधियों में हुए शामिल…

बाल दिवस के अवसर पर एफएलएन मेला का आयोजन-छात्र सभी स्टालों की गतिविधियों में हुए शामिल…

आरंग।बाल दिवस के अवसर पर आरंग विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कोसमखुटा में एफएलएन मेला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी गणित विषय के अनेक अवधारणाओं पर गतिविधि आधारित क्रियाओं के जैसे डाइस का खेल, जोड़ी बनाओ रंग की पहचान, आकृतियां पहचानो हमारे बॉडी पार्ट्स, कैपिटल व स्मॉल लेटर्स, आओ संख्या पहचाने आदि के विविध स्टॉल लगाया गया। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों ने सभी स्टालों की गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया और अपने अवधारणाओं की समझ को परखा।

इसके साथ ही साथ आज के दिवस कों खास बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जलेबी दौड़, चम्मच बांटी दौड़, खुर्शी दौड़ तथा फुगड़ी आदि प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहें। जिसमें समस्त बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्व भाग लेकर आज के इस दिवस का खूब आनंद लिया। इस मेला को सफल बनाने में बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संस्था के प्रधान पाठक अश्वनी साहू शिक्षक हेमलता साहू, गिरजा शंकर अग्रवाल एवं उत्तम सिंह बंजारे ने अपनी शुभकामनायें भी बच्चों कों प्रदान किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button