बहुला चौथ आज 22 अगस्त को-किस दिन मनाया जायेगा हलषष्ठी एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी-पढ़िए पूरा अपडेट
आरंग। मातृ शक्तियां आज 22 अगस्त को बहुला चौथ का त्यौहार मनाएगी।इस त्यौहार पर माताएं अपनी संतान की कुशलता की कामना हेतु व्रत रखती हैं।हलषष्ठी एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तिथियों को लेकर इस वर्ष भी कुछ भ्रांतियां पैदा हो गई है। वर्तमान में इन्हें किन किन दिनों में मनाना है ऐसे दुविधा उतपन्न हो रही है।आचार्य पं.अजीत कमलनारायण शर्मा(ज्योतिषाचार्य) ने इन भ्रान्तियो पर खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताया कि आरंग के अक्षांश,देशांतर,पलभा आदि के विश्लेषण एवं श्री देव पञ्चाङ्ग(रायपुरीय दृग्गणना) मतानुसार आज 22 अगस्त दिन-गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी/बहुला चतुर्थी,24 अगस्त दिन-शनिवार को हलषष्ठी/कमरछठ,एवं 26 अगस्त दिन-सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनावें।
विनोद गुप्ता-आरंग