बड़ी खबर-BRC के प्रभार को लेकर चल रहा विवाद थमा-जिला शिक्षा अधिकारी ने इन्हें प्रभार दिए जाने का जारी किया आदेश….

आरंग। आरंग शिक्षा विभाग में BRC के प्रभार को लेकर चल रहे विवाद तथा 08 समन्वयको के इस्तीफे का मामला जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षेप के बाद फ़िलहाल समाप्त हो गया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव BRC मातलिनन्दन वर्मा का प्रभार BEO दिनेश शर्मा को देने का आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दे की विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के अवकाश में जाने के बाद कनिष्ठ संकुल समन्वयक सुरेंद्र चंद्रसेन को प्रभार सौंपे जाने के विरोध में तथा नियमानुसार प्रभार किसी वरिष्ठ संकुल समन्वयक अथवा शिक्षक को सौंपे जाने की मांग को लेकर 08 संकुल समन्वयक गणों ने पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग को सौंपा दिए जाने से बवाल मच गया था। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी इसका विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा था। अंततः जिला शिक्षा अधिकारी ने BRC का प्रभार BEO को सौप कर एवं 08 समन्वयको का इस्तीफा नामंजूर कर फिलहाल मामला शांत कर दिया है।

विनोद गुप्ता-आरंग


