बड़ी खबर-10 रूपये के सिक्के को चलन में लाने व्यपारियो ने खोला मोर्चा-बाजार समिति ने इन्हें सौपा ज्ञापन…
आरंग। 10 रूपये के नोटों की कमी से व्यवसाय में लगातार हो रही दिक्कतों के बाद जागे व्यपारियो ने बाजार समिति की और से आज 10 रूपये के सिक्के को चलन में लाने की मांग को लेकर आरंग SDM पुष्पेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि 10 रुपये एवं 20 रुपये के नोट की आरंग मार्केट में बहुत ज्यादा कमी होने के कारण सभी व्यापारियों को व्यापार में लेन देन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 10 रुपये के सिक्के छग के लगभग सभी शहरो पर चलन में है। परन्तु आरंग विकासखंड क्षेत्र में कुछ अफवाहों के कारण 10 रुपये के सिक्कों का लेन देन बंद हो गया है। बाजार समिति ने निवेदन किया है कि व्यापारियों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल 10 रु के सिक्कों को शहर में चलन हेतु उचित एवं कड़ी कार्यवाही करे। इस संदर्भ ने चर्चा करने पर sdm ने बताया कि 10 रु के सिक्के के लेनदेन को शुरू करने को लेकर आम जनता को जागरूक किया जाएगा और यदि किसी को कुछ शंका हो तो उसका समाधान भी किया जायेगा। उन्होंने व्यपारियो से भी लोगो को जागरूक करते हुये 10 रु के सिक्के का लेन देन शुरू करने का आग्रह किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग