Blog

बड़ी खबर-01 नवम्बर को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित-प्रशासन से सकारात्मक चर्चा के बाद किसानों ने लिया निर्णय..

बड़ी खबर-01 नवम्बर को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित-प्रशासन से सकारात्मक चर्चा के बाद किसानों ने लिया निर्णय..

आरंग। किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 01 नवम्बर को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित हो गया है। आरंग SDM अभिलाषा पैकरा तथा किसानों के प्रतिनिधियो की हुई बैठक में सकारात्मक चर्चा के बाद उक्त निर्णय लिया गया। आज 27 अक्टूबर को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में किसानों की प्रमुख मांग एग्रीटेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन को लेकर हुई चर्चा में प्रशासन की और से सभी किसानों विशेष सर्वे करवा कर 31 अक्टूबर तक पूरा करने सहित अन्य मांगों को प्राथमिकता से शासन तक पहुचाने का वायदा किया गया। जिससे संतुष्ठ किसान प्रतिनिधियो ने 01 नवम्बर को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर, पारस नाथ साहू, द्वारिका साहू, गोविन्द चंद्राकर, के के चंद्राकर, जनक राम आवडे, पोषण साहू सहित कई किसान प्रतिनिधि तथा सिचाई विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं आरंग, मंदिर हसौद,समोदा के तहसीलदार उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button