Blog

बड़ी खबर-हो हल्ला के बाद आखिर कर बदले गये फार्मेसी काउन्सिल के रजिस्ट्रार-इन्हें दिया गया प्रभार

बड़ी खबर-हो हल्ला के बाद आखिर कर बदले गये फार्मेसी काउन्सिल के रजिस्ट्रार-इन्हें दिया गया प्रभार

रायपुर। छग फार्मेसी काउन्सिल के रिक्त पड़े रजिस्ट्रार के पद का प्रभार गत दिनों देवराम साहू को दिए जाने के बाद बवाल मच गया था जिसके चलते प्रशासन ने उक्त आदेश में संशोधन करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के स्टोर कीपर अश्विनी गुर्देकर को रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कौंसिल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 28/02/2024 के द्वारा देव राम साहू, फार्मासिस्ट, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर को रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी कौंसिल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। जिसे राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
तथा राज्य शासन द्वारा देव राम साहू के स्थान पर अश्विनी गुर्देकर, स्टोर कीपर, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कौंसिल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।नव नियुक्त अश्वनी गुर्देरकर ने आज कार्यलय में जाकर प्रभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर छग फार्मेसी काउन्सिल के अध्यक्ष अरुण मिश्रा सहित कार्यलय के स्टाफ उपस्थित थे।

आइये जानते है कौन है अश्वनी गुर्देकर….

अश्वनी गुर्देकर लगभग 25 वर्षों से फार्मेसी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार कार्यरत हैं, उन्होंने भोपाल से डिप्लोमा इन फार्मेसी किया है और कोलंबिया कॉलेज फार्मेसी रायपुर से बी. फार्मेसी (प्रैक्टिस) की डिग्री हासिल की है l वे अंबेडकर अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के फाउंडर मेंबर रहे हैं, वहां की तकनीकी टीम के सदस्य रहे हैं और रायपुर ड्रग वेयर हाउस जो रीजनल ड्रग वेयरहाउस है उसके मैनेजर का भी काम 4 साल तक किया है l अश्विनी गुर्देकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कर्मचारी इतिहास के पहले इकलौते कर्मचारी हैं जो छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल में निर्वाचित सदस्य के रूप में भी चुने गए थे l वे साल 2017 से 2022 तक छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल के निर्वाचित सदस्य के रूप में भी कार्य किया है l उन्हें रजिस्ट्रार बनाए जाने से राज्य के सभी डिग्री डिप्लोमा फार्मासिस्टों में हर्ष व्याप्त है, अश्विनी गुर्देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री भी हैं, इसलिए उन्हें कर्मचारी जगत में भी अच्छा खासा पहचाना जाता है l अश्वनी गुर्देकर ने छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन बनाकर प्रांताध्यक्ष बनकर सभी शासकीय फार्मासिस्ट का पदनाम फार्मासिस्ट ग्रेड -2 करने उनकी ग्रेड वेतन में दो ग्रेड की वृद्धि करवाने और फार्मासिस्टों को पहचान दिलाने और पहचान बनाने में काफी सराहनीय काम किया है l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button