Blog

बड़ी खबर-स्वामी आत्मानन्द स्कूल आरंग में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न-देखिये चयनित बच्चो की सूची…

बड़ी खबर-स्वामी आत्मानन्द स्कूल आरंग में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न-देखिये चयनित बच्चो की सूची…

आरंग। स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना के अंतर्गत संचालित अरुंधती देवी शास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में कक्षा पहली आदि कक्षाओं में प्रवेश हेतु लॉटरी आज निकाली गई। प्राचार्य श्री हरीश शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई तक निर्धारित थी। जिसमे सैकड़ो आवेदन प्राप्त हुए। जबकि यह भर्ती प्रकिया सारे नियमों का अनुपालन करते हुए सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई।कक्षा पहली में 50 सीट है जबकि इन 50 सीटों में महतारी दुलार योजना के लिए कुछ सीटों निर्धारित थी जबकि बीपीएल बालकों में भावेश निषाद,हर्ष कुमार लोधी, श्रीनाथ तम्बोली, विपुल जांगड़े,रुद्र कुमार लोधी, हर्षित देवांगन का चयन हुआ जबकि बीपीएल बालिकाओं में खुशी साहू,सुरभी लोधी,पल्लवी सोनकर,दुरजित चन्द्राकर, सबा अली,दीपाली जांगड़े,मोक्षिका लोधी चयनित हुए।कक्षा पहली अनारक्षित बालिकाओ में गुनगुन साहू,खुशी साहू,सुरभि गिलहरे, स्वाति कुर्रे, सानिया लोधी,ऐश्वर्या साहू,कृतिका रॉय, डिम्पल ,फ्रेया साहू,ओजस्वी तम्बोली,रोनिका साहू,माही लोधी,हर्षा साहू,खुशी साहू,काव्यांशी प्रजापति एवं कात्यायनी लोधी लॉटरी में चयनित हुए। कक्षा पहली में लॉटरी के तहत अनारक्षित सूची में चयनित बच्चे धैर्य बंजारे,रितेश साहू, ध्रुवांश सिंह,फलक कुमार यादव,चंदन बंधे,विवांग ध्रुव, हिना यादव,अंजना बंजारे,तुषार साहू, प्रियांशु साहू, चंद्रमणि साहू, नेमिचन्द,भावना जलछत्री, दिव्यांश लोधी, काजल यादव,हार्दिक सोनकर,गुनमय चन्द्राकर चयनित हुए। कक्षा दूसरी,पाँचवी एवं सातवी में एक-एक सीट था, जो महतारी दुलार योजना के आवेदन प्राप्त होने के कारण पूर्ण माना गया। कक्षा तीसरी में युगल साहू, कक्षा चौथी में नवल पाल, कक्षा छठवी में प्राची साहू, एव कक्षा आठवी में मोक्षा साहू का चयन हुआ। यह प्रवेश प्रकिया स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग (बेसिक शाला भवन ) में प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ हुआ। प्रवेश प्रकिया को सम्पन्न करने लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में प्रवेश समिति गठित की गई थी। आज प्रवेश प्रकिया में अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि एवं तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला,बीईओ आरंग एन पी कुर्रे,प्राचार्य शास कन्या शाला प्राचार्य सरोजनी केरकेट्टा , प्रतिनिधि सीईओ (जनपद) छत्रधारी सोनकर (एडीओ) एवं सीएमओ आरंग के प्रतिनिधि इंजीनियर पोषण साहू तथा प्राचार्य हरीश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए । प्राचार्य द्वारा सभी अधिकारियों, स्टॉफगणों एवं गणमान्य पालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button