बड़ी खबर-स्कूटी सवार माँ बेटी को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोका-माँ की घटना स्थल पर ही मौत..

आरंग। आरंग महासमुन्द मार्ग में निसदा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल एक महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आरंग में चल रहा है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया माँ बेटी एक स्कूटी क्र CG 06 HA 6451 से महासमुन्द से रायपुर की और जा रहे थे की पारागांव निसदा मोड़ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे माँ श्रीमती निर्मला गोस्वामी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बेटी मनीषा गोस्वामी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृतक खल्लारी पचेडा जिला महासमुन्द के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस घटना स्थल पर पहुच आवश्यक विवेचना में जुटी हुई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


