बड़ी खबर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप अब ये डॉ दे रहे है अपनी सेवाएं-सिजेरियन डिलवरी का काम भी हुआ आरम्भ

आरंग।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश बाघ के रिक्त स्थान पर डॉ सागर स्वर्णकार शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाये देना आरम्भ कर दिया है और इसका लाभ आम जनता को मिलने लगा है। BMO डॉ विजय लक्ष्मी अनन्त ने उक्त जानकारी देते हुए बताई की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आरंग में सिजेरियन डिलवरी (L.S.C.S.) करने के लिये डॉ. कल्पना बरिहा एवं डॉ. स्प्रीत कौर द्वारा सेवाएं दी जा रही है अब तक उनके द्वारा 09 आपरेशन किया जा चुका है एवं महिला नसबंदी आपरेशन डॉ.ए.एन. टोप्पों (डी.जी.ओ.) द्वारा संपादित की जा रही है। साथ ही शासन की महात्वकांक्षी योजनाओ एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।आपको बता दे की एक दिन पूर्व ही नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन द्वारा नागरिको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बैठक ले कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
विनोद गुप्ता-आरंग


