बड़ी खबर-समाज विरोधी बयान से भड़के सतनाम समाज ने पूर्व मंत्री का जलाया पुतला-दी ये चेतावनी
आरंग।आज मिनि माता परिसर कॉम्प्लेक्स में सतनाम समाज के युवाओं का आकस्मिक बैठक आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व मंत्री डॉ शिव डहरिया के द्वारा समाज विरोधी व सतनाम समाज के आराध्य गुरु घासीदास बाबा जी के वंशज धर्मगुरु के बारे में अपमान जनक बयान से आक्रोशित समाज के युवाओं द्वारा बैठक में निर्णय लिया कि पूर्व मंत्री डहरिया जहाँ भी सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम में जाएंगे वहाँ समाज के युवाओ व सतनाम सेना के नेतृत्व में विरोध किया जाएगा।जब तक सतनाम समाज के धर्म गुरुजनों से सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगेगा तब तक उनके प्रत्येक कार्यक्रम में पहुच कर काला झंडा दिखा कर उनका विरोध करने निर्णय लिया गया। जिसके पश्चात मिनी माता परिसर सतनाम भवन से मंदिर हसौद मैन चौक पर आक्रोशित युवाओ के द्वारा समाज के खिलाफ बयानबाजी नही करने चेतावनी देते हुए पुतला दहन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सतनाम सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी बलराम सोनवानी, छतौना सरपंच दिवाकर जांगडे, सामाजिक कार्यकर्ता बिनेश ढ़ीढ़ी, कुरूद सरपंच प्रकाश बघेल, पूर्व सरपंच कुमार सोनी गांधी ग्राम, मंदिर हसौद पूर्व सरपंच रोहित वर्मा, युवा अध्यक्ष भागी गहने, संदीप चेलक, विनोद साहू युवा शक्ति प्रमुख, सुभाष बंजारे, बुधेलाल सोनवानी, गोपी मार्कण्डेय, लल्ला चेलक, तिलक बघेल, गौरीशंकर सोनी, बबला चेलक, सुधीर मार्कण्डेय, जगदेव जोगी, भोला बंजारे, राजेश सोनी, ऋषभ भारती, पवन बंजारे, निजाम खान, भुनेश्वर चतुर्वेदी, मुकेश सोनी, सुरेश बंजारे, प्रवीण कुर्रे, पीलू सोनवानी, रोशन सोनी प्रमुख रूप से शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग