Blog

बड़ी खबर-सतनामी समाज के धर्मगुरूओ के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर सतनामी समाज ने फूंका पूर्व मंत्री का पुतला….

बड़ी खबर-सतनामी समाज के धर्मगुरूओ के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर सतनामी समाज ने फूंका पूर्व मंत्री का पुतला….

आरंग।पुर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा सतनामी समाज के धर्मगुरूओ के ऊपर अभद्र टिप्पणी किये जाने विरोध में आज 28 अगस्त को सतनामी समाज द्वारा उनका पुतला दहन किया गया।सतनामी समाज के लोग दोपहर 3.30 बजे सतनाम भवन से रैली निकालकर बस स्टैंड पंहुचा तथा नारेबाजी करते हुए दोपहर 04 बजे बस स्टैंड में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन को लेकर पुलिस से झुमा झटकी भी देखने को मिला। पुतला दहन कार्यक्रम में सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर जेठूराम चेलक, मोन्गरा नारंग, लेमन खांडे, टिकेश्वर धृतलहरे, देवराज जांगडे, प्रकाश रात्रे, आकुश भारद्वाज दिवाकर जांगडे, बलराम सोनवानी, हृदय जांगडे, गोलू देवान, सुभाष बंजारे, अनिल माहेश्वरी, सकुन बंजारे, काजल धृतलहरे, ललिता बंजारे, राजेन्द्र चंद्राकर, गणेश साहू, के.के. भारद्वाज, डां. संदीप जैन, अशोक चंद्राकर, शेखर साहू, सूरज शर्मा, नरेन्द्र लोधी, राकेश सोनकर, संतोष चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button