Blog

बड़ी खबर-सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता-ग्रामीणों में आक्रोश-आंदोलन की चेतावनी…

बड़ी खबर-सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता-ग्रामीणों में आक्रोश-आंदोलन की चेतावनी…

आरंग। जनपद पंचायत आरंग द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बड़ी शिकायत सामने आ रही है। आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोसमखुंटा से चरौदा बाट पहुंच मार्ग स्वीकृत राशि 20 लाख रु. का डब्ल्यू.बी.एम. मुरम गिट्टी सडक निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे केवल 3 से 4 इंच में मुरम व कही-कही पर तो मुरम ही नही डाला गया है। साथ ही बिना पानी तराई किये सडक में रोलर चला दिया गया है व मुरम कार्य पूर्ण हो गया करके उसके उपर गिट्टी डाल दिया गया है।बताया जा रहा है कि विगत् 4-5 सप्ताह से सडक निर्माण कार्य चल रहा है परंतु पी.ओ. अनील चंद्राकर व तकनीकी सहायक (इंजीनियर) काजल श्रीवास एक बार भी कार्य का निरीक्षण करने मौके पर नही पहुचे है। जबकि ग्रामीणों व मेट के द्वारा इन सबकी जानकारी जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर सीईओ व पी.ओ. को मोबाईल फोन से लगातार दी जा रही है पर वे कार्य स्थल पर नही पहुंचे। उक्त कार्य स्थल पर स्वीकृत राशि व कार्य विवरण का बोर्ड भी नही लगा है। पूर्व में भी पी.ओ. अनील चंद्राकर व सरपंच के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा मनरेगा कार्य में जे.सी.बी. व डंपर का उपयोग कर पुराना तालाब से मुरम उत्खनन की शिकायत किया जा चुका है। इनके अलावा 04 बिन्दूओं को लेकर भी शिकायत पत्र सीईओ को दिया जा चुका है, परंतु आज तक इस संबंध में उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। बाडी निर्माण कार्य में लगभग 25 से 30 हजार का कार्य प्रारंभ किया गया, परंतु सरपंच के मना करने पर पी.ओ. द्वारा उक्त कार्य बंद कर दिया गया, क्योकि वहां पर सरपंच के रिश्तेदारों की जमीन थी। साथ ही आरंग ब्लाक के मनरेगा के किसी भी निर्माण कार्य के बोर्ड पर लोकपाल का नंबर इनके द्वारा नही दिया गया है ताकि इनके विरुद्ध कोई शिकायत न कर सके। पी.ओ. अनील चंद्राकर के लगातार कार्य में उदासीनता से व सडक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश है व ग्रामीणों मे आंदोलन की चेतावनी दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button