Blog

बड़ी खबर-शांति समिति की बैठक सम्पन्न-इन मुद्दों पर हुई चर्चा-प्रशासन ने डीजे को लेकर दिये कड़ा निर्देश….

बड़ी खबर-शांति समिति की बैठक सम्पन्न-इन मुद्दों पर हुई चर्चा-प्रशासन ने डीजे को लेकर दिये कड़ा निर्देश….

आरंग। SDM पुष्पेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत आरंग के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के विभिन्न गणेशोत्सव समिति के प्रमुख व DJ संचालक तथा जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। बैठक में SDM ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश विसर्जन पर्व एवं ईद-ए-मिलाद का आयोजन करने की अपील की साथ ही कहा कि पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो।बैठक में SDM ने कहा कि आरंग नगर सभी समाज व समुदाय के सौहार्द्रपूर्ण माहौल में आयोजन के लिए जाना जाता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सभी लोग सर्वधर्म समभाव के साथ आगे भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गणेश विसर्जन इस बार हाई स्कूल मैदान के बजाय गायत्री मंदिर के पास से मुड़ेगी।तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र DJ का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित मानकाें के अनुरूप किया जायेगा प्रशासन ने DJ को लेकर कड़ा सन्देश देते हुए छग शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कड़ाई से करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई समझौता नही किया जायेगा ।विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन द्वारा क्रेन की व्यवस्था की जायेगी वहीँ पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोरों की व्यवस्था की जायेगी।बैठक में CSP लंबोदर पटेल , CEO कुमार सिंह लहरे, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,पार्षद ध्रुव मिर्धा, तहसीलदार सीता शुक्ला , नयाब तहसीलदार नीलम पिस्दा, सृजल साहू सहित नगर के विभिन्न गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी गण, DJ संचालक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button