Blog

बड़ी खबर-शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद-आंदोलनात्मक रुख अपनाने के साथ साथ न्यायालय के शरण में जाने की तैयारी…

बड़ी खबर-शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद-आंदोलनात्मक रुख अपनाने के साथ साथ न्यायालय के शरण में जाने की तैयारी…

आरंग। ग्राम खौली में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए है तथा आसपास के ग्रामों के सहयोग से आंदोलनात्मक रुख अपनाने तथा बिना विधिवत प्रस्ताव के शराब दूकान खोलने की स्थिति में ऐसे अवैधानिक कृत्य करने वाले अधिकारियों सहित शासन के खिलाफ उच्च न्यायालय का शरण लेने की तैयारी में जुट गए है। आपको बता दे की आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली में शासन द्वारा शराब दूकान खोलना प्रस्तावित है जिसके लिये पंचायत का प्रस्ताव अनिवार्य है जबकि ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत शराब दूकान खुलवाने के विरोध में है और इसकी जानकारी जिलाधीश सहित क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक गुरु खुशवंत सिंह सहित पूर्व राज्यपाल रमेश बैस सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दी जा चुकी है। साथ ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकार ने भी अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा से मुलाकात कर शराब दूकान खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा ने भी अनुविभागीय अधिकारी को क्षेत्रीय आक्रोश से अवगत करा दिया है। इसी संबंध भूपेंद्र शर्मा ने सलाह लेने पहुचे खौली के ग्रामीणों को सुझाव दिया की बिना विधिवत पंचायत प्रस्ताव के शराब दूकान खोलने की स्थिति में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ले उच्च न्यायालय की शरण लेने व आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों का सहयोग ले आंदोलनात्मक रुख अपनाने की तैयारी करे। साथ ही सरपंच व सचिव द्वारा यदि ‌झूठा पंचायत प्रस्ताव दिया गया हो तो सूचना के अधिकार के तहत इसकी भी प्रति प्राप्त कर इनके खिलाफ कार्यवाही करने का भी सुझाव दिया है ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button