बड़ी खबर-शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण लामबंद-गाँव में शुरू हुआ धरना प्रदर्शन

आरंग। ग्राम खौली विकास खंड आरंग में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ग्राम वासियो एवं पंचों के सहमति के बिना शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में आज दिनांक 01 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।जिला जनपद सदस्य वतन चंद्राकर ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के आधे से ज्यादा आबादी गायत्री परिवार से जुड़े हुए है तथा गाँव में बारहवी कक्षा तक का स्कूल भी संचालित है व कॉलेज खुलना भी प्रस्तावित हो चुका है तथा दस किलोमीटर की दूरी में दूसरा शराब भट्ठी भी उपलब्ध है उसके बाद भी ग्राम वासीयो के विरुद्ध जाकर शराब भट्ठी शासन के द्वारा खोला जा रहा है।उन्होंने बताया कि खौली ग्राम के सरपंच राजू टंडन के ऊपर ज़बरदस्ती दबाव डालकर धमका कर सचिवो के हड़ताल में होने के बाद भी बैक डेट में बलपूर्वक पंचायत प्रस्ताव में ज़बरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर दुकान खोला जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग


