बड़ी खबर-वाहन से क्रूरता पूर्वक ले जा रहे बछड़े के साथ तीन आरोपीयो को आरंग पुलिस ने किया गिरप्तार

आरंग। टाटा एस वाहन से ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे बछड़े के साथ तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 04 एलव्ही 3398 में 04 नग बछड़ा को बिना चारा पानी के अवैध रूप से ठूस ठूस कर कु्ररतापूर्वक भरकर परिवहन कर ले जा रहे।

आरोपीगण 01. दीक्षित पटेल पिता टेकराम पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन छतौना थाना मंन्दिर हसौद जिला रायपुर, 02 धर्मेन्द बजारे पिता हरि लाल बजारे उम्र 35 वर्ष साकिन चिचा थाना मंन्दिर हसौद जिला रायपुर एवं 03 लाकेश डहरिया पिता गौचरण डहरिया उम्र 33 वर्ष साकिन चिचा थाना मंन्दिर हसौद जिला रायपुर को ग्राम निसदा चौक के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया है, जिस पर थाना आरंग में अप0क्र0 136/2025 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिक्षण संशोधन अधिनियम 2011 पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक दीक्षित पटेल एवं धर्मेन्द्र बंजारे, लाकेश डहरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में रवाना किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


