Blog

बड़ी खबर-रेत के अवैध परिवहन में लगे हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत-आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे-प्रशासन के कार्यवाही पर उठे सवाल..

बड़ी खबर-रेत के अवैध परिवहन में लगे हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत-आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे-प्रशासन के कार्यवाही पर उठे सवाल..

आरंग। नगर पंचायत समोदा क्षेत्र में मंगलवार देर शाम रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीण शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। मृतक युवक का नाम सियाराम साहू पिता जीवराखन साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम परसदा बताया जा रहा है। जो समोदा से अपने गांव वापस जा रहा था इसी दौरान रेत से भरे बेमेतरा पासिंग हाइवा वाहन क्रमांक CG 25 L 2469 ने युवक को चपेट में ले लिया।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोग हाइवा के सामने धरने पर बैठे गये ।ग्रामीणों ने बताया लगातार कि शिकायत के बाद भी अवैध रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई नहीं हो रही जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है।घटना की सूचना पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया।ग्रामीणों ने बताया कि शाम होने के बाद से यहां से रेत का अवैध परिवहन का दौर शुरू हो जाता है। बेमेतरा, बलौदाबाजार, कवर्धा जिलों में भारी वाहन से इस मार्ग द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जाता है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार सुशासन तिहार मनाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने में मस्त है वहीं दूसरी तरफ आरंग क्षेत्र में महानदी से बेख़ौफ़ रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन प्रशासन की कार्यशैली पर ही प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। नियम की बात करे तो शाम 06 बजे से सुबह 06 बजे तक रेत उत्खनन प्रतिबंधित रहता है परंतु सबसे ज्यादा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रात में ही बेख़ौफ़ हो रहा है जो प्रशासन के मिलीभगत के बिना संभव नही है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button