Blog

बड़ी खबर-मोटर सायकल चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ी खबर-मोटर सायकल चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरंग। मोटर सायकल चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी हेमंत गुप्ता ने दिनांक 27 फरवरी को थाना आंरग में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26 फरवरी को अपनी मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 04 डीडब्ल्यू 5270 को रात्रि 09.20 बजे अपने घर के बाहर रखकर बागेश्वरपारा स्थित चंडी मंदिर शिवजी का अभिषेक करने के लिये चला गया था, रात्रि करीब 11.00 बजे वापस जाकर देखा तो उक्त मो0सा0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अप0क्र 128/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकल का पता तलाश् किया जा रहा था कि दिनांक 01.03.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि संदेही मोहम्मद साजिद खान के पास उक्त चोरी के मोटर सायकल होने की सूचना मिली जिस पर मोहम्मद साजिक खान पिता अहमद बक्स खान उम्र 40 वर्ष साकिन शीतलापारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 04 डीडब्ल्यू 5270 को जप्त किया गया। आरोपी मोहम्मद साजिद खान को दिनांक 01.03.2025 को 11.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में रवाना किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button