बड़ी खबर-महतारी वंदन योजना के तहत राशि वितरण फिलहाल स्थगित-फिर से तय होगी नई तारीख
रायपुर। कल यानी 07 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत अपने खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर का इंतज़ार कर रही प्रदेश की महतारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया हैं कि कल यानी 07 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि खातों में ट्रांसफर नहीं की जाएगी। बताया गया हैं कि इसके लिए नई तारीख फिर से तय की जाएगी।कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने के कारण उक्त आयोजन स्थगित किया गया है। आपको बता दे की प्रदेश के 70 लाख महतारीयों के खाते में 1 हजार रू ट्रांसफर होना था।