बड़ी खबर-मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी-FIR दर्ज

आरंग। आरंग नगर के प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर ने दान की राशि लगभग 5 हजार रूपये चोरी कर ले गया। मंदिर के सर्वराकार तेज राम जलक्षत्री ने उक्त चोरी की FIR करवाते हुए बताया कि 14 अगस्त को मंदिर में पूजा होने के बाद रात्रि में 09.00 बजे पुजारी मयक पुरी गोस्वामी ने मंदिर में ताला लगाया गया था। दिनांक 15 अगस्त को सुबह 05.30 बजे प्रथम दृष्टया बलराम जलक्षत्री के द्वारा मंदिर दर्शन करने गये तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर दरवाजे का ताला एवं दानपेटी का ताल भी टूटा हुआ था। तब बलराम जलक्षत्री ने सर्वराकार को घटना के बारे में बताया तब वो भी अंदर जाकर देखा तो दोनों दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं दान पेटी का लाला को वही पर रखे त्रिशूल से तोड कर उसमें रखे 5000/-रू0 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। आरंग पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। न्यास के सदस्यों ने थाना प्रभारी को मन्दिर क्षेत्र मे नशा खोरी और जुआरी के उपद्रव से भी अवगत कराया तथा चोरी पर उचित जांच करने शीघ्र ही चोरो को पकड़ कर दंड दिलवाने की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग



