Blog

बड़ी खबर- भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात महिला ने इस ज्वेलर्स शॉप से की 02 सोने के हार की चोरी-आरंग थाना में मामला दर्ज…

बड़ी खबर- भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात महिला ने इस ज्वेलर्स शॉप से की 02 सोने के हार की चोरी-आरंग थाना में मामला दर्ज…

आरंग। धनतेरस की भीड़ का फायदा उठाते हुए एक महिला ने ज्वेलरी दुकान से 02 सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया। प्रार्थी ऋषि पारख के रिपॉर्ट पर आरंग पुलिस ने उक्त अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 303(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।आरंग महामाया पारा में स्थित नवकार ज्वेलर्स के संचालक ऋषि पारख ने आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि दिनांक 18.10.2025 को धनतेरस के दिन उनके बडे भाई ऋषभ पारख दुकान पर बैठे थे धनतेरस होने से उस दिन दुकान में ग्राहको की काफी भीड थी रात्रि करीब 09.00 बजे सभी सोने चांदी के जेवर का मिलान करने पर सोने के दो हार लगभग 23 ग्राम जिसमें हालमार्क MG 83.3 लगा हुआ है कम पाये गये तब उनके भाई एवं दुकान के मैनेजर कमचारियों ने CCTV फुटेज देखा जिसमें शाम को लगभग 05.00 बजे एक महिला सामान्य बदन रंग सांवली काले रंग की साडी पहने और एक लडका दुबला पतला रंग सांवला चेक शर्ट पहना हुआ सोने के हार को चोरी करते हुये दिख रहे है। आरंग पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button