Blog

बड़ी खबर-बीजेपी पार्षदों के लगातार दबाव से बनी बात-CMO ने इस तारीख को बुलाई नगर पालिका परिषद के सामान्य सभा की बैठक-पढ़िए पूरा अपडेट

बड़ी खबर-बीजेपी पार्षदों के लगातार दबाव से बनी बात-CMO ने इस तारीख को बुलाई नगर पालिका परिषद के सामान्य सभा की बैठक-पढ़िए पूरा अपडेट

आरंग। बीजेपी पार्षद दल के लगातार दबाव के चलते अंततः CMO के के पटेल द्वारा 19 जुलाई को नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई है। सामान्य बैठक की जारी सुचना के अनुसार
परिषद की सामान्य सभा की बैठक चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग की अध्यक्षता में दिनांक 19/07/2024 दिन शुक्रवार को समय 12.00 बजे से नगर पालिका कार्यालय के “सभा कक्ष” में आहूत की गई है।बैठक की सूचना सभी पार्षदों को भेजी जा रही है।लगभग 09 माह बाद हो रहे सामान्य सभा की इस बैठक में मात्र 04 विषय सूची अध्यक्ष महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया है। विषय सूची में नगर विकास का मुद्दा गायब है वही पार्षदों द्वारा सुझाये गये विषय को भी एजेंडा में महत्व नही दिया गया है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।परिषद् की सामान्य बैठक में चर्चा हेतु विषय सूची रखी गई है। वह इस प्रकार है-01 संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छ.ग. के आदेश क्र. 2886 दिनांक 15.03.2024 अनुसार अटल चौंक निर्माण हेतु पी.आई.सी में प्राप्त स्वीकृति की पुष्टि के संबंध में। 02 अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास / आश्रम (सतनाम शोभायात्रा प्रांरभ स्थल के पास) चौंक का नामकरण करने हेतु पी.आई.सी में प्राप्त स्वीकृति की पुष्टि के संबंध में। 03 सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन अवलोकनार्थ चर्चा एवं निर्णय। 04 भूमि एवं भवन के नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा एवं निर्णय। आपको बता दे की नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक बुलाने बीजेपी पार्षदों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी परंतु अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर की उदासीनता के चलते बैठक आहूत नही की जा रही थी। अंततः बीजेपी पार्षद दल जिसमे नेता प्रतिपक्ष राजेश साहू, पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी, सीमा नरेंद्र लोधी,शंकर लाल जलक्षत्री, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल ने कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंप कर बैठक बुलाने की मांग की थी।इसके पूर्व बैठक बुलाने की मांग को लेकर राजेश साहू व सूरज लोधी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष एम CMO को ज्ञापन सौंपा गया था।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button