Blog

बड़ी खबर-बीईओ ने इन शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण-दिए ये निर्देश….

बड़ी खबर-बीईओ ने इन शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण-दिए ये निर्देश….

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने आज शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बाना मालीडीह आदि शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सभी को आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रेरित किया एवं समस्त संकुल समन्वयकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ निरीक्षण का कार्य करेंगे, उन्होंने बताया कि शालाओं में आवश्यकता के अनुसार वार्षिक कार्य योजना मंगाई गई है जिससे सभी शालाओं की वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी साथ ही शिक्षकों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया की पूरी तन्मयता एवं समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें और शैक्षिक गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करें।आपको बता दे की उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड अंतर्गत सतत शालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे शाला का रखरखाव बिजली ,पानी, शौचालय की साफ सफाई,स्वच्छता, मध्यान भोजन की मीनू के अनुसार गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, शाला में पठन-पाठन आदि सभी बिंदुओं पर फोकस करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं साथ ही विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को जानने के लिए क्लास भी ले रहे हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button