बड़ी खबर-बाइक हार्वेस्टर में घुसा-एक युवक की घटना स्थल पर मौत-दूसरा गंभीर रूप से घायल-इलाज के लिए भेजा गया रायपुर-पुलिस जांच में जुटी..

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमेठी मोड़ के पास बाइक के हार्वेस्टर में घुस जाने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज हेतु रायपुर भेजा गया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 09 बजे के आसपास आरंग खरोरा मार्ग में अमेठी मोड़ पास हार्वेस्टर में तेज रप्तार से आ रही बाइक के घुस जाने से बाइक सवार आरंग निवासी चंद्रकांत निषाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल ग्राम तुलसी निवासी दूसरे युवक को इलाज हेतु रायपुर रिफर किया गया है। घटना की सूचना पर आरंग पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मृत युवक के शव को आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


