बड़ी खबर-पीआईसी की बैठक भी हुआ स्थगित-विकास से जुड़े 27 एजेंडा फिर अधर में लटके….
आरंग।आरंग नगर पालिका में लगातार 10 महीनो से बैठक नही होने से अब निर्वाचित जन प्रतिनिधियो और प्रशासन के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगने लगा है।एक और जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु का सुशासन के तहत प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से अग्रसर है वही नगर पालिका परिषद आरंग विकास कार्यो को गति दे पाने में सक्षम नजर नही आ रहा है। आपको बता दे की नगर पालिका आरंग में पीआईसी की बैठक पालिका अध्यक्ष के आदेश के अनुसार दिनांक 07 अगस्त को 12:00 बजे आहूत की गई थी जिसमें नगर विकास से सम्बंधित 27 एजेंडा रखे गए थे। परन्तु सदस्यों द्वारा नियमानुसार सुचना नही मिलने की आपत्ति के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया और आगामी बैठक कब होगी या नहीं होगी इस पर कोई निर्णय भी सामने नही आया है। बैठक रद्द होने से एक बार फिर जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। छग में सत्ता परिवर्तन के बाद आरंग नगर पालिका क्षेत्र की जनता अपने मुलभुत सुविधाओं और अवश्यकतो के लिए लगातार नगरपालिका का चक्कर लगाने मजबूर नजर आ रही है।राज्य में सत्ता परिवर्तन का दंश क्या जनता ही झेलेगी ?ये एक अनुत्तरित प्रश्न खड़ा हो गया है। जबकि केंद्र और राज्य शासन डबल इंजन की सरकार विकास के लिए तत्पर है। बैठक नही होने से जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दे जिसमें पेंशन नामांतरण सहित अन्य मुद्दे अधर में लटक गये है। आपको बता दे कलेक्टर के हस्ताक्षेप के बाद 19 जुलाई को परिषद की सामान्य बैठक आहूत की गई थी वह भी अपरिहार्य कारणों से स्थागित हो गया था उक्त सामान्य बैठक अब 13 अगस्त को रखी गई है।जिसकी विधिवत सुचना सदस्यों को भेजी जा रही है।
विनोद गुप्ता-आरंग