बड़ी खबर-पिता द्वारा अपने ही नाबालिक बच्चे की हत्या करने की कोशिश-बच्चे की हालत गंभीर-आरोपी गिरप्तार
आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता द्वारा अपने ही 03 वर्षीय नाबालिक बच्चे को मारने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। आरंग पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरपतार कर रिमांड में भेज दिया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी शकुन्तला बघेल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बहन की बेटी गुंजा कुर्रे की शादी में सम्मिलित होने छोटी बहन केसर बंजारे, बहन दमाद सुनील बंजारे अपने दोनों बच्चो के साथ ग्राम बरभांठा आये थे। शादी समाप्त होने के बाद बहन अपने परिवार के साथ मेरी मां के घर में रूके थे, कि दिनांक 24.10.2024 को रात्रि में खाना खा कर सभी लोग सोये थे। दिनांक 25.10.2024 को सुबह करीबन 04.00 बजे बहन दमाद सुनील बंजारे अपनी पत्नी बच्चों के साथ में घर जाने के लिए उठे थे तो इसी बीच घर जाने के लिए अपनी सास गणेशी बाई से पैसा मांगा, अभी पैसा नहीं है बोलने पर बहन दमाद ने अपना लडका लोक्क्ष बंजारे जो बिस्तर में सोया हुआ था उसे गुस्सा कर कमरे में रखा गट्टू पत्थर जो कमरा में ही रखा था उसे उठा कर लोक्क्ष बंजारे की हत्या करने की नीयत से गट्टू पत्थर को उठा कर उसके सिर में मार दिया। जिससे लोक्क्ष बंजारे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जिसे प्रायवेट वाहन कर श्रीयांश अस्पताल आरंग में इलाज हेतु लाये थे। लोक्क्ष बंजारे की गंभीर स्थिती को देखते हुए श्रीयांश अस्पताल के डाक्टर द्वारा रायपुर ले जाने की सलाह दी तो रामकृष्ण हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किये हैं, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया घटना स्थल का फोरेन्सिक टीम से निरीक्षण कराया गया। आरोपी सुनील बंजारे पिता कृष्ण कुमार बंजारे उम्र 28 वर्ष सा0 लोझर थाना छुरा जिला गरियाबंद को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया व आरोपी से घटना में प्रयुक्त रेती गिट्टी सीमेंट से बना हुआ गट्टू पत्थर को जप्त किया गया। आरोपी सुनील बंजारे को दिनांक 25.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग