Blog

बड़ी खबर-पारागांव के पास पुलिस ने पकड़ा मवेशी तस्कर-पशु क्रुरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

बड़ी खबर-पारागांव के पास पुलिस ने पकड़ा मवेशी तस्कर-पशु क्रुरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

आरंग। कटिंग के लिये कत्लखाना ले जाये जा रहे 02 मवेशी तस्कर को आरंग पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुचना के आधार पर आरंग पुलिस निसदा रोड तरफ से बताये गये वाहन आते दिखा परन्तु पुलिस को सामने देखकर वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को वापस ले जाने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम चंद्रहास साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम जामगांव थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द का होना बताया तथा वाहन मालिक गोलू नागरची संतोषी नगर रायपुर बताया। उनके बोलेरो पीकअप क्रमांक CG04PE 7391 में 03 नग भैंस मवेशी को ओडिसा के कत्लखाना में परिवहन करने वाहन सहित देना बताया परन्तु वाहन के डाला को खुलवाकर देखने पर उसमे 02 नग भैंस तथा 01 नग पडवा कुल 03 नग भैंस मवेशी पीकअप वाहन में अवैध रूप से कत्लखाना ले जाने हेतु पशुओ को ठुस ठुस कर बिना चारा पानी के व्यवस्था के बगैर भरना पाया गया। आरोपी को पशुओ के परिवहन करने के संबंध में धारा 94 BNSS का नोटिस दिये जाने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया । मौके पर तत्संबंध में पंचनामा तैयार कर पीकअप वाहन क्रमांक CG04PE 7391 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । आरोपी एवं पीकअप वाहन एवं मवेशी को लेकर थाना आया आरोपी गण चंद्रहास साहू एवं गोलू नागरची का कृत्य पशु क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11, छ.ग.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं BNS की धारा 111 की परिधि में आने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button