बड़ी खबर-निर्वाचित जनपद अध्यक्ष की हुई विधिवत घोषणा-SDM से सौपा निर्वाचन प्रमाण पत्र

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के जनपद क्षेत्र 02 के जनपद सदस्य श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू पिरदा जनपद पंचायत आरंग का अध्यक्ष निर्वाचित हो गई है। पीठासीन अधिकारी SDM पुष्पेंद्र शर्मा तथा सहायक पीठासीन अधिकारी जनपद CEO कुमार सिंह लहरे ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें निर्वाचित घोषित किया है। आपको बता दे श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


