बड़ी खबर-नववर्ष शोभायात्रा को लेकर सर्व हिन्दू समाज की बैठक सम्पन्न-इस दिन निकलेगी भव्य शोभायात्रा-तैयारी शुरू
आरंग। नववर्ष के स्वागत को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने एक बार फिर युवा टीम तैयारी में जुट गई है।नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत २०८१ के स्वागोत्सव में समूचे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध धर्मनगरी आरंग में गौरवमय भव्य विशाल शोभायात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है।शोभायात्रा की तैयारी को लेकर 01अप्रेल 2024 को नगर के सर्व हिंदूओ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर के आगामी हिंदू नववर्ष स्वागोत्सव विशाल शोभायात्रा की पूर्ण कार्ययोजना को लेकर चर्चा किया गया एवं तिथि घोषण की गयी। चूँकि नववर्ष इस बार 09 अप्रेल दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसलिए शोभायात्रा की तिथि 14 अप्रेल दिन रविवार को तय किया गया।इस कार्य योजना बैठक में नगर के समस्त हिंदूजन एवं युवा उपस्थित रहे।आपको बता दे नगर में अभी से ही नववर्ष स्वागोत्सव को लेकर खासा उत्साह का माहौल बनने लगा है।यह एक ऐसा आयोजन है जिसमे नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण भी बड़े उत्साह से शामिल होकर उत्सव मनाते है।
विनोद गुप्ता-आरंग