Blog

बड़ी खबर-नल कनेक्शन के बड़े बाक़ायदारो के खिलाफ नगर पालिका ने की कार्यवाही-आज इतने नल किये गए विच्छेद

बड़ी खबर-नल कनेक्शन के बड़े बाक़ायदारो के खिलाफ नगर पालिका ने की कार्यवाही-आज इतने नल किये गए विच्छेद

आरंग। नगर पालिका परिषद् आरंग द्वारा नल कनेक्शन के बड़े बाक़ायदारो का नल विच्छेद करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राजस्व निरीक्षक अनुभव साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से बिल, नोटिस और मुनादी सूचना देने के बाद भी जिन्होंने अभी तक नल का बकाया बिल जमा नहीं किया है उनका नल विच्छेद किया जा रहा है। आज बुधवार को नगर पालिका के दल ने वार्ड क्रमांक 06 से कार्यवाही शुरू करते हुए 05 जगह नल विच्छेद की कार्यवाही की है।उन्होंने बताया कि नगर पालिका की यह कार्यवाही आगे भी पूरे शहर में जारी रहेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button