बड़ी खबर-नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के चौथे दिन इतने अभ्यर्थियो ने भरा नामांकन-देखिये पूरा अपडेट….

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां धीरे धीरे तेज होने लगा है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 20 अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र लिया गया है जिसमे 03 नामांकन अध्यक्ष पद हेतु तथा पार्षद पद हेतु 17 नामंकन पत्र विभिन्न अभ्यर्थियो द्वारा ख़रीदा गया है। आज 25 जनवरी को अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु एक एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।इस प्रकार अब तक अध्यक्ष पद और पार्षद पद हेतु दो दो नामांकन पत्र दाखिल किया जा चूका है। कल रविवार और गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद सिर्फ 02 दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए शेष रहेगा।इधर मुख्य राजनितिक दल बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्यशियो की घोषणा नही हुई। अधिकृत प्रत्यशियो के सूची का सभी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग


