बड़ी खबर-नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू-मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ दावा आपत्ति की प्रक्रिया शुरू-देखिये कब है अंतिम तिथि….
आरंग । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है। SDM पुष्पेंद्र शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुई बताया की छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम, 1994 के अनुसार नगर पालिका परिषद आरंग की वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार है और आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त अर्हकारी तारीख के संदर्भ में, निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के लिये दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्ररूप (फार्म) में 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कार्यालय समय के दौरान दावे और आपत्तियों अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है।समय के पश्चात् किये गये दावे या आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि तक नगरपालिका पर आच्छादित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिये जाने के कारण नगरपालिका की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन प्ररूप क-1 में तारीख 16.10.2024 से कार्यालयीन समय के दौरान कभी भी, परन्तु तारीख 04.11.2024 को, जो कि दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है, SDM कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता हैं। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत दावे या आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि(i) कार्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एवं अनुविभागीय अधिकारी रा. आरंग(ii) कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एवं तहसीलदार आरंग(iii) कार्यालय, नगर पालिका परिषद आरंग में सभी वार्डो की निर्वाचक नामावलियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध है और जहां किसी भी वार्ड के संबंध में दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।इसके अलावा किसी वार्ड विशेष की निर्वाचक नामावली इन स्थानो मे उपलब्ध है और जहां उसके संबंध में दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं …
विनोद गुप्ता-आरंग